12 February 2021 Current Affairs For NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams

12 February 2021 Current Affairs For NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams.....


1. न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने NIIF फंड ऑफ़ फंड्स (FoF) में कितने मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?

a. 200 मिलियन डॉलर

b. 100 मिलियन डॉलर

c. 300 मिलियन डॉलर

d. 400 मिलियन डॉलर

उत्तर-b. 100 मिलियन डॉलर

न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने NIIF फंड ऑफ़ फंड्स (FoF) में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है. एनडीबी के अलावा एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी), भारत सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने भी NIIF फंड ऑफ़ फंड्स में निवेश किया है. फंड ऑफ फंड्स की स्थापना साल 2018 में हुई थी. यह भारत में फोकस करने वाले संस्थागत निवेशक को घरेलू निजी इक्विटी फ़ंड मैनेजरों की पहुँच प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था.

 

2. हाल ही में किस देश ने कहा कि उसका अंतरिक्ष यान 'तियानवेन-1' मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया है?

a. चीन

b. रूस

c. पाकिस्तान

d. नेपाल

उत्तर-a. चीन

चीन ने कहा कि उसका अंतरिक्ष यान 'तियानवेन-1' मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया है. चीन का अंतरिक्षयान मंगल की सतह पर एक रोवर उतारने की तैयारी में है जो वहां भूजल तथा प्राचीन जीवन के संभावित संकेतों से संबंधित विवरण जुटाएगा. अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो आठ बार सफलतापूर्वक लाल ग्रह पर पहुंच चुका है. चीन के लिए यह अब तक का सर्वाधिक महत्वकांक्षी मिशन है.


3. कर्नाटक का 31वां जिला निम्न में से कौन सा बना?

a. बागलकोट

b. विजयनगर

c. बेलगाम

d. रामनगर

उत्तर-b. विजयनगर

कर्नाटक में खान समृद्ध बेल्लारी को काटकर नया विजयनगर जिला बनाने की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य को 31 वां जिला मिला और इसका नाम विजयनगर साम्राज्य के नाम पर रखा गया है. इस नये जिले में छह तालुका होंगे और होस्पेट उसका मुख्यालय होगा. कुडलिगि, हगीरभूम्मना हल्ली, कोट्टुरू, होविना हदगली और हरपनहल्ली अन्य तालुक होंगे.


4. कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की जगह निम्न में से किस नेता को पार्टी नेता बनाने के लिए आवेदन किया है?

a. रोशन बैग

b. दिग्विजय सिंह

c. उदित राज

d. मल्लिकार्जुन खड़गे

उत्तर-d. मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का 15 फरवरी को कार्यकाल खत्म हो रहा है. कांग्रेस पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिाकर्जुन खड़गे को राज्यसभा में विपक्ष का नेता घोषित कर सकती है. मल्लिकार्जुन खड़गे 2014 से 2019 के बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता रह चुके हैं. गुलाम नबी आजाद साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रहे. वे करीब 41 सालों से संसदीय राजनीति में हैं. वे साल 2014 से राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं.


12 February 2021 Current Affairs For NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams.....
12 February 2021 Current Affairs For NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams.....
Click here to Read 11 feb 2021 current affairs



5. अमेरिका ने म्या़मांर सरकार को दी जाने वाली कितने अरब डॉलर की सहायता राशि रोक देने की घोषणा की है?

a. दो अरब डॉलर

b. तीन अरब डॉलर

c. एक अरब डॉलर

d. चार अरब डॉलर

उत्तर-c. एक अरब डॉलर

अमेरिका ने म्यामांर सरकार को दी जाने वाली एक अरब डॉलर की सहायता रोक देने की घोषणा की है. राष्ट्रापति जो बाइडन ने कहा कि अमरीका म्यामांर के सैनिक शासकों के खिलाफ कई कदम उठाने जा रहा है. उन्हों ने बताया कि वे तख्तापलट का निर्देश देने वाले नेताओं और उनके नजदीकी पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ प्रतिबंधों की अनुमति देने वाले नये कार्यकारी आदेश पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं.


6. विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी

b. 15 मार्च

c. 12 अप्रैल

d. 11 फरवरी

उत्तर-.d. 11 फरवरी

हर साल 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है. विश्व यूनानी दिवस का मुख्य उद्देश्य इसके निवारक और उपचारात्मक दृष्टिकोण के जरिए यूनानी चिकित्सा पद्धति की मदद से स्वास्थ्य देखभाल सेवा मुहैया कराने के बारे में जागरूकता फैलाना है. यह दिन हर साल प्रसिद्ध यूनानी विद्वान और समाज सुधारक हकीम अजमल खान की जयंती के रूप में मनाया जाता है. पहला यूनानी दिवस 2017 में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान यूनानी चिकित्सा हैदराबाद में मनाया गया था.


7.भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने हाल ही में किन दो पहलवानों को वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है?

a. सुशील कुमार और साक्षी मलिक

b. द ग्रेट खली और बबीता कुमारी

c. महावीर सिंह फोगाट और योगेश्वर दत्त

d. बजरंग पूनिया और संग्राम सिंह 

उत्तर-a. सुशील कुमार और साक्षी मलिक

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पहलवान सुशील कुमार और साक्षी मलिक को वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है. इनकी जगह युवा पहलवान अंशु मलिक (57 किग्रा) और हरियाणा की सोनम मलिक (62 किग्रा) को 'ए कैटेगरी' में शामिल किया गया है. सुशील और साक्षी अनुबंध के 'ए श्रेणी' का हिस्सा थे, जिसके तहत 2020-21 सीजन के लिए 30 लाख रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता मिली थी.

 

8. किस राज्य के वन विभाग ने मोनाल पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है?

a. मध्य प्रदेश

b. हिमाचल प्रदेश

c. तमिलनाडु

d. राजस्थान

उत्तर-b. हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के वन विभाग ने मोनाल पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है.  प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति मोनाल पक्षी के किसी भी भाग को धारण करेगा, उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आदेश की अवहेलना पर 3 से 7 साल की जेल और कम से कम 10,000 रुपये जुर्माना लग सकता है.