25 May 2021 Current Affairs in hindi

25 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams.....


1. खेल मंत्रालय ने एशियाई खेलों में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता महिला कबड्डी खिलाड़ी वी तेजस्विनी बाई के लिये दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है, तेजस्विनी पिछले कुछ दिनों तक कोविड—19 से जूझती रही और इस खतरनाक वायरस के कारण उनके पति की मौत हो गयी थी।


2. अमेरिका के अलबामा राज्य की गवर्नर के. इवे ने राज्य के स्कूलों को कक्षाओं में योग कराने की अनुमति देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, लेकिन योग करते समय ‘नमस्ते’ करने वाले आसन को करने की अनुमति नहीं होगी, इसके साथ ही इस लोकप्रिय, सदियों पुरानी भारतीय व्यायाम प्रथा पर लगा, तीन दशक पुराना प्रतिबंध हट गया है।


3. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मेगडलेन कॉलेज से भारतीय मूल की मानव विज्ञान की छात्रा अन्वी भूटानी को छात्र संघ के उपचुनाव में विजेता घोषित किया गया है।

25 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams.....

25 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams.....



4. दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संस्था कॉनमेबोल ने घोषणा की है कि कोलंबिया अगले महीने होने वाले कोपा अमेरिका का सह मेजबान नहीं होगा।


5. मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच ओ पी भारद्वाज का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।


6. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड-19 महामारी के दौरान एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ अचानक बढ़े नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए और उम्मीद जताई कि ऐसे अपराधों की जांच अब अधिक सटीकता से होगी ताकि उन्हें खत्म किया जा सके।


7. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस पर शहद परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने की परियोजना का शुभारंभ किया।


8. माइंडट्री एलएंडटी समूह से 198 करोड़ में एनएक्सटी डिजिटल बिजनेस कंपनी का अधिग्रहण करेगी।


9. सरकार ने एक्सिस बैंक में एसयूयूटीआई के जरिये रखी गई 1.95 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचकर 4,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं।


10. बीमा क्षेत्र नियामक इरडा ने विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पॉलिसी बाजार पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।