24 May 2021 Current Affairs in hindi
24 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams.....
1. भारत ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों के उपचार के लिए नई दवाएं एवं टीके बनाने तथा अन्य उपाय करने संबंधी अपने प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग (यूएन-सीएसडीटी) के उच्च स्तरीय गोलमेज सम्मेलन में रेखांकित किया।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेगुजरात के चक्रवात ग्रस्त क्षेत्रों के लिए 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है।
![]() |
24 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams..... |
3. केन्द्र सरकार ने उर्वरक की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों तक पुरानी दरों पर उर्वरक पहुंचाने के लिए डीएपी सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है।
4. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर ने घर में ही कोविड जांच के लिए कोविसेल्फ किट को मंजूरी दे दी है।
5. तेलंगाना सरकार ने मुख्यत: कोविड-19 से उबरे मरीजों को निशाना बना रहे ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी रोग कानून 1897 के तहत एक अधिसूच्य रोग घोषित किया है।
6. दवा कंपनी सिप्ला ने यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर भारत में कोविड -19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण किट ‘वीराजेन’ की पेशकश की।
7. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार दिन रात का टेस्ट खेलेगी।
8. इंफोसिस के सह संस्थापक एस डी शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए।
9. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा और बिहार के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का का कोविड-19 से निधन हो गया।
10. अर्जेंटीना के संगीतकार एवं गोवा विश्वविद्यालय में ‘विजिटिंग प्रोफेसर’ डॉ सैंटियागो लुसार्डी गिरेली (42) का कोविड-19 के कारण निधन हो गया।
एक टिप्पणी भेजें