27 May 2021 Current Affairs in hindi

1. ईरान की संसद के अध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय निरीक्षक देश के परमाणु स्थलों की तस्वीरें अब हासिल नहीं कर पाएंगे।


2. वेनेजुएला में पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के शासन काल में रक्षा मंत्री रहे एक राज्य के गवर्नर का निधन हो गया है। जनरल जॉर्ग लुई गार्सिया कारनेरो 69 वर्ष के थे।


3. अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने देश में रह रहे हैती नागरिकों को दिए गए अस्थायी संरक्षित दर्जे की अवधि 18 माह और बढ़ाने का फैसला किया है।


4. वर्जिन गेलेक्टिक के रॉकेट चालित पहले मानवयुक्त यान ने न्यू मैक्सिको से अंतरिक्ष के छोर तक अपनी पहली उड़ान भरी, कंपनी पर्यटकों को पृथ्वी के वायुमंडल के छोर तक की सैर कराने की पेशकश करने की ओर अग्रसर है।


5. बेंगलुरु की एक स्टार्ट-अप कंपनी ने क्लिनिकल नमूनों में कोविड-19 एंटीबॉडी सांद्रण की त्वरित और सटीक जांच के लिए एलेक्ट्रोकेमिकल जांच ‘एलिसा’ विकसित की है।

27 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams.....

27 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams.....



6. केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ) ने 28 कंपनियों को अपनी विसंक्रमण (डिसइंफेक्शन)प्रणाली की तकनीक हस्तांतरित की है जिसका उपयोग सभागारों, बड़े सम्मेलन कक्षों, कक्षाओं, मॉल में किया जा सकता है, इस प्रणाली के इस्तेमाल से वर्तमान महामारी के समय में इनडोर गतिविधियों के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित वातावरण बनाया जा सकेगा।


7. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (पीजीसीआईएल) ने कहा कि उसके बोर्ड ने विभिन्न बिजली पारेषण परियोजनाओं को लेकर कुल 2,202 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है।


8. रोबर्ट लेवांडोवस्की ने आखिरी मैच के अंतिम मिनट में सत्र का 41वां गोल कर बुंदेसलीगा में एक सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकार्ड अपने नाम किया।


9. अमेरिकी किशोरी कोको गॉ ने एमिलिया रोमागना ओपन टेनिस के फाइनल में वांग कियंग को 6-1, 6-3 से हराकर करियर का दूसरा जबकि क्ले कोर्ट पर पहला एकल खिताब जीता।


10. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमांत विश्व सरमा को 2025 तक चार साल के लिए बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) परिषद में चुना गया।