23 May 2021 Current Affairs in hindi
23 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams.....
1. अडाणी समूह के कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ माह में जबरदस्त तेजी की बदौलत वैश्विक अमीरों की लिस्ट में गौतम अडाणी के स्थान में लगातार सुधार हुआ है । वे ब्लूमबर्ग की इस लिस्ट में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं । एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर हैं । मुकेश अंबानी ने फरवरी महीने में चीन के शानशान को पीछे छोड़ दिया था और वो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे । बता दें, साल 2021 की शुरुआती महीनों में शानशान ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में छठे स्थान पर अपनी जगह बनायी थी ।
![]() |
23 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams..... |
2. प्रत्येक साल 21 मई को मनाए जाने वाले आतंकवाद विरोधी दिवस पर युवाओं सहित समाज के अन्य वर्गों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई जाती है । आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों, आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रहीं परेशानियों, आतंकी हिंसा से दूर रखना है । आतंकवाद विरोधी दिवस के दिन ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी इसलिए इस रोज कई जगहों पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है । आतंकवाद और उसके दुष्प्रभावों को उजागर करने के लिए बड़े पैमाने पर शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
3. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर ब्लैक फंगस के लिए अलर्ट किया है । वहीं राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु इस ब्लैक फंगस को पहले ही महामारी घोषित कर चुके हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को इसकी जांच, निदान और प्रबंधन पर स्वास्थ्य मंत्रालय व आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा । विश्व स्वास्थ्य संगठन की परिभाषा के मुताबिक जब कोई बीमारी संक्रमण के जरिये बड़ी संख्या को प्रभावित करती है और फिर इसका प्रकोप सामान्य की अपेक्षा अधिक होता है तो इसे महामारी घोषित कर दिया जाता है । किसी बीमारी के महामारी होने की घोषणा उसके कारण होने वाली मौतों और पीड़ितों की संख्या पर भी निर्भर करती है.
4. इस हिमखंड की लंबाई लगभग 170 किमी है जबकि इसकी चौड़ाई करीब 25 किमी है. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अनुसार अंटार्कटिका के वेडेल सागर में रोने आईस शेल्फ के पश्चिम हिस्से में हुआ है. इसका पता ईएसए ने कॉपरनिकस सेंटीनल सेटेलाइट से लगाया है । इस विशाल हिमखंड का पूरा आकार 4320 वर्ग किलोमीटर है. आइसबर्ग टूटने के इस घटना को यूरोपीय यूनियन के सैटेलाइट कापरनिकस सेंटीनल ने कैमरे में कैद किया है. यह सैटलाइट धरती के ध्रुवीय इलाके पर नजर रखता है. ब्रिटेन के अंटार्कटिक सर्वे दल ने सबसे पहले इस हिमखंड के टूटने की खबर दी थी.
5. भातीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली की टीम के साथ व्यस्त रहेंगे. इसके चलते राहुल द्रविड़ दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच होंगे. राहुल द्रविड़ 2016 से 2019 तक इंडिया-ए (India-A Team) और अंडर-19 टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उनके कोच रहते ही भारत की अंडर-19 टीम 2016 में विश्व कप की उपविजेता और 2018 में चैंपियन बनी थी.
6. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण के चलते अनाथ और निराश्रित हुए बच्चों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच प्रदेश के भीतर अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे अब राज्य की संपत्ति हैं, उनका ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सभी जिम्मेदारियां निभाई जाएंगी.
7. ईरान ने इस विशाल गैस फील्ड को डेवलप करने का ठेका देश की एक स्थानीय कंपनी पेट्रोपार्स ग्रुप को दे दिया है । बता दें कि इस गैस फील्ड की खोज भारत की ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने की थी । ईरान ने अब इस गैस फील्ड को खुद ही विकसित करने का फैसला किया है । रिपोर्ट के अनुसार, इस गैस फील्ड से अगले पांच साल तक हर रोज 2.8 करोड़ क्यूबिक मीटर गैस निकाली जा सकती है. फरजाद-बी गैस फील्ड की खोज ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने पर्शियन गल्फ यानी फारसी ऑफसोर एक्सप्लोरेशन ब्लॉक में साल 2008 में की थी ।
8. बिडेन ने एक बयान में यह कहा है कि, पिछली घोषणा अमेरिका के हितों को आगे बढ़ाने में मदद नहीं करती है । बिडेन ने पिछली उद्घोषणा को रद्द करने के दौरान यह कहा कि, यह उद्घोषणा 9945 में व्यक्त किए गए कारण 'संयुक्त राज्य के हितों के लिए हानिकारक नहीं हैं' । पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उद्घोषणा 9945 जारी करने के दौरान यह कहा था कि, अमेरिका में स्वास्थ्य देखभाल के लिए भुगतान करने की क्षमता की कमी वाले अप्रवासियों का अप्रतिबंधित प्रवेश संयुक्त राज्य के हितों के लिए हानिकारक होगा ।
एक टिप्पणी भेजें