21 May 2021 One Liner Current Affairs in hindi

21 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams.....

Ads 2 Ads by Eonads

1. टेनिस में राफेल नडाल ने कल विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर 10वां इटैलियन ओपन खिताब अपने नाम किया।

2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से कोविड उपचार की औषधि- टू डीजी की पहली खेप जारी किया।

3. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को इस वर्ष का 'इंटरनेशनल इनविन्सिबल गोल्ड मेडल' प्रदान किया जाएगा।

21 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams

21 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams.....

4. दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने कहा कि उसकी शाखा ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी के विनिर्माण के लिए डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है।

5. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 17 मोबाइल मेडिकल यूनिट और चिकित्सा सहायता को झंडी दिखाकर रवाना किया।

6. भारतीय रेलवे ने झारखंड के हजारीबाग जिले के 6,000 वें रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई शुरू कर दिया है।

Ads 4 Ads by Eonads 7. माइक्रोसॉफ्ट ने अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है क्योंकि दुनिया भर में सार्वजनिक क्लाउड सेवा बाजार 2020 में 24.1 फीसदी (साल-दर-साल) बढ़ा है, जिसका राजस्व 312 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय डेटा कॉपोर्रेशन (आईडीसी)ने दी।

8. वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकप्रिय टीवी प्रस्तोता अंजन बंदोपाध्याय का कोलकाता में निधन हो गया। वह 56 साल के थे।

9. ‘मर्डर’ और ‘रोग’ जैसी फिल्मों के लेखक सुबोध चोपड़ा का निधन हो गया। वह 49 साल के थे।

10. ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘चाइना गेट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता के डी चंद्रन का निधन हो गया। वह 84 साल के थे।