19 May 2021 Current Affairs in hindi
19 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams...
Ads by Eonads 1. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अमृतसर से छह बार सांसद रहे रघुनंदन लाल भाटिया का निधन हो गया। वह 100 साल के थे।
2. जलवायु परिवर्तन संबंधी मामलों पर अमेरिका के विशेष दूत जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका ने 450 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के भारत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करने के लिए जलवायु परिवर्तन पर उसके साथ साझेदारी की है।
3. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमरीका की व्यापार प्रतिनिधि दूत कैथरीन तेई के साथ वर्चुअल बैठक की और कोविड टीके का उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।
![]() |
19 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams |
4. चीन की अंतरिक्ष एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने पुष्टि की कि मंगल ग्रह के लिये देश का पहला रोवर लेकर एक अंतरिक्ष यान ‘लाल’ ग्रह पर उतर गया है।
5. फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड ने गुंजन शाह को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।
6. हिमाचल प्रदेश में आयुष विभाग ने सोलन जिले में कोविड-19 मरीजों के लिए 'आयुष घर द्वार' नाम से राज्यव्यापी आरोग्य कार्यक्रम की शुरूआत की है।
Ads by Eonads 7. पुर्तगाल के शहर पोर्तो का द्रागाओ स्टेडियम 29 मई को होने वाले चैंपियंस लीग फाइनल मुकाबले की मेजबानी करेगा।
8. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
9. टाटा स्टील बीएसएल ने कहा कि उसके बोर्ड ने राजीव सिंघल को एक साल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) फिर से नियुक्त किया है।
10. अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले की 37 वर्षीय ताशी यांगजोम एवरेस्ट पर्वत पर चढ़ाई कर उन चुनिंदा महिलाओं की सूची में शामिल हो गयीं हैं जिन्होंने यह अनूठा कारनामा करने का कीर्तिमान अपने नाम किया है।
एक टिप्पणी भेजें