17 May 2021 Current Affairs in hindi

17 May 2021 Current Affairs in hindi.....


Ads 2 Ads by Eonads

1. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हैकिंग की कई घटनाओं के बाद देश की साइबर सुरक्षा को मजबूती देने के इरादे से एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया है, हैकिंग की ये बड़ी घटनाएं काफी सुर्खियों में रहीं थी, इन घटनाओं से यह पता चला है कि देश का सार्वजनिक और निजी क्षेत्र अपराधियों और हाईटेक जासूसों का कितना आसानी से निशाना बन सकता है।


2. दवा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए तेलंगाना सरकार को पैरासिटामॉल 500 एमजी की 16 करोड़ टैबलेट मुफ्त देगी।


3. कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की सहायता के लिए एक भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने 2.5 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है।

17 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams
17 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams


4. इंफोसिस के सह संस्थापक एस डी शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए।


5. भारत दुनिया में सर्वाधिक तेज गति से टीका लगाने वाला राष्ट्र है जिसने 114 दिनों में टीके की 17 करोड़ खुराकें लगाई हैं, यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी।


6. लॉरेंसडेल एग्रो प्रोसेसिंग इंडिया (एलईएएफ) ने कहा कि वह छोटे जोत वाले सीमांत एवं जनजातीय किसानों को कोविड-19 से निपटने में मदद करने के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण की व्यवस्था करेगी।


Ads 4 Ads by Eonads 7. वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का निधन दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और हाल ही में कोविड-19 से उबरे थे। वह 62 वर्ष के थे ।


8. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवर्तक फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स ग्रुप ने स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के मकसद से हवाई अड्डे पर 150 बिस्तरों वाले ऑक्सीजन की सुविधा से लैस कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र का वित्तपोषण किया है।


9. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि बांड प्रतिफल को स्थिर और व्यवस्थित रखने के प्रयास के तहत सरकारी प्रतिभूति अधिग्रहण कार्यक्रम (जी-सैप 1.0) के तहत 20 मई, 2021 को दूसरी किस्त के तहत 35,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार से खरीद की जाएगी।


10. सौर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी विक्रम सोलर ने उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बिल्हौर में 85 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की है।