12 May 2021 Current Affairs in hindi

Ads 2 Ads by Eonads

1. नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने 25वीं बार दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में कामयाबी हासिल की, उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर सबसे अधिक बार चढ़ने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।


2. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और मॉस्को ओलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता रविंदर पाल सिंह का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे ।

12 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams
12 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams


3. पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू महिला सना रामचंद ने देश की प्रतिष्ठित केन्द्रीय सर्वोच्च सेवा (सीएसएस) परीक्षा पास की है और उसका पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में चयन हो गया है।


4. कुश्‍ती में भारत की सीमा बिस्‍ला ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्री स्‍टाईल प्रतियोगिता में तोक्‍यो ओलंपिक के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है, वे बुल्‍गारिया के सोफिया में विश्‍व ओलंपिक क्‍वालीफायर के फाइनल में पहुंची थी।


5. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यूरोपीय परिषद की बैठक में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।


6. केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए एक नया मोबाइल ऐप शुरू किया है।


Ads 4 Ads by Eonads 7. टीवीएस मोटर कंपनी ने सुंदरम क्लेटन और समूह की दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर देश में जारी कोरोना संक्रमण के प्रकोप के संकट से निपटने के लिए 40 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की।


8. डीआरडीओ ने एक कृत्रिम इंटेलिजेंस एल्गोरिद्म (एआई) विकसित किया है, जिससे सीने के एक्सरे में कोविड-19 बीमारी की मौजूदगी का पता चल सकता है।


9. तोक्यो ओलंपिक से पहले निशानेबाजी का आखिरी विश्व कप क्रोएशिया के ओसिजेक में 22 जून से 3 जुलाई तक खेला जायेगा और उस समय यूरोपीय देशों में अभ्यास कर रहे भारतीय निशानेबाज उसमें भाग लेंगे ।


10. भारत और ब्रिटेन स्कूलों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों में संचालित ‘स्टेम’ विषयों के पाठ्यक्रम में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने सहित विज्ञान, प्रौद्योगिक और नवोन्मेष के क्षेत्र में सहयोग और मजबूत करेंगे।