18 May 2021 Current Affairs in hindi
1. केंद्र ने कहा है कि इस वर्ष अगस्त से दिसंबर के बीच भारतीय नागरिकों के लिए 216 करोड़ कोविड टीके उपलब्ध होंगे।
2. अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) ने कहा कि उसकी निर्माण इकाई को चेन्नई मेट्रो रेल कार्पोरेशन से 5,000 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
3. इर्लिंग हालैंड और जादोन सांचो के दो - दो गोल की मदद से बोरुसिया डोर्टमंड ने लिपजिग को 4-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।
![]() |
18 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams |
4. सीमित ओवरों के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप और आलराउंडर डेरिल मिशेल को पहली बार न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।
5. आईआईटी के पूर्व छात्र/छात्राओं की परिषद द्वारा स्थापित मेगालैब ने आयुर्वेद कोविड19-वैक्सीन विकसित करने के लिए 300 करोड़ रुपये का शुरुआती कोष जुटाया है, यह वैक्सीन दो खुराक में दी जाएगी और इससे पहली खुराक के कुछ दिनों के भीतर संक्रमण के प्रतिरोध की क्षमता पैदा हो सकती है।
6. नेपाल में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने के. पी. शर्मा ओली को दोबारा प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
Ads 4 Ads by Eonads 7. टाइम्स ग्रुप की अध्यक्ष इंदु जैन का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं।
8. आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक जरनैल सिंह का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया।
9. सर गंगा राम अस्पताल में लंबे समय से कार्यरत और प्रसिद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. भंडारी का कोविड-19 के कारण निधन हो गया। डॉ. भंडारी की उम्र 86 वर्ष थी।
10. मणिपुर के बीजेपी अध्यक्ष प्रोफेसर एस. टिकेंद्र सिंह का इम्फाल के शिजा अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।
एक टिप्पणी भेजें