28 April 2021 Current Affairs in Hindi

 

28 April 2021 Current Affairs in Hindi.....


1. न्यायमूर्ति एन वेंकट रमण ने देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।


2. मध्य प्रदेश की कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन हो गया। वह 49 वर्ष की थीं।


Ads 2 Ads by Eonads 3. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को पूंजी के संरक्षण और लचीला बने रहने के लिए लाभांश (डिविडेंड) भुगतान को 50 प्रतिशत तक सीमित रखने का निर्देश दिया है।


4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के अंतर्गत ई-संपत्ति कार्डों के वितरण का शुभारम्भ किया।

28 April 2021 Current Affairs in Hindi for ssccgl,cpo,chsl,gd,ibpspo,clerk,sbipo,clerk,vyapam,allcompetitiveexams
28 April 2021 Current Affairs in Hindi for ssccgl,cpo,chsl,gd,ibpspo,clerk,sbipo,clerk,vyapam,allcompetitiveexams


Ads 5 Ads by Eonads 5. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडावी ने कहा कि 12 अप्रैल से रेमेडिसविर का उत्पादन करने के लिए 25 नए उत्पादन स्थलों को मंजूरी प्रदान की गई है।


6. एयर वाइस मार्शल पी.एस. करकरे ने पश्चिमी वायु कमांड मुख्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी का पदभार संभाला।


7. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विश्व मलेरिया दिवस मनाने के लिए मलेरिया उन्मूलन पर आयोजित "रीचिंग जीरो" फोरम की अध्यक्षता की।


8. माल परिवहन में आमूल-चूल परिवर्तन लाने और कुल लॉजिस्टिक लागत को कम करने के लिए ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड कमेटी ने अपने एआईएस-113 मानक में संशोधन कर सड़क-ट्रेनें की सुरक्षा आवश्यकताओं को शामिल किया है और सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर मसौदे को प्रकाशित किया गया है।


Ads 4 Ads by Eonads 9. विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) के पूर्व कुलपति अरुण निगवेकर का पुणे में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।


10. भारतीय सेना ने करीब 350 हल्के टैंक चरणबद्ध तरीके से खरीदने की प्रक्रिया शुरू की ताकि पहाड़ी इलाकों में लड़ने की क्षमता को मजबूत किया जा सके।


#dailycurrentaffairs, #railwayntpc, #sscgd, #mppolice, #railwaygroupd, #todaycurrentaffair