06 May 2021 Current Affairs in hindi
1. अनुभवी फुटबॉल प्रशासक और हिन्दुस्तान एफसी के मालिक दिलीप कुमार बोस का कोविड-19 से जूझने के बाद स्थानीय अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 70 बरस से अधिक थी।
2. बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता और राजस्थान के पूर्व कप्तान किशन रुंगटा का जयपुर के अस्पताल में कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 88 बरस के थे।
3. सरकार ने व्यक्तिगत उपयोग के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात पर एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया।
![]() |
06 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams |
4. अफागनिस्तान से 20 साल के बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी का अंतिम चरण औपचारिक रूप से शुरू हुआ, योजना के तहत इस गर्मी के अंत तक अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी होनी है।
5. भुगतान सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने कोविड19 महामारी का मुकाबला करने में भारत की मदद के लिए 89 लाख डालर दिए हैं, कंपनी न्यूयार्क की एक स्वयंसेवी संस्था अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से भारत में 2,000 पोर्टेबल रोगीशयिकाओं की व्यवस्था करेगी।
Ads4 Ads by Eonads 6. भारत को रूस से स्पूतनिक वी वैक्सीन की 1.5 लाख खुराक की पहली खेप मिली।
7. यूनीसेफ ने बताया कि उसने कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत की मदद के लिए 3,000 ऑक्सीजन सांद्रक भेजे हैं।
8. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए मुफ्त टीकाकरण का उद्घाटन किया।
9. उच्चतम न्यायालय में बिहार सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता केशव मोहन का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के चलते अस्पताल में निधन हो गया।
10. जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन, 53, की कोविड-19 से डीडीयू अस्पताल में मृत्यु हो गई।
एक टिप्पणी भेजें