07 May 2021 daily Current Affairs in hindi
1. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत में तबाही मचा रही कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ाई के समर्थन में 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर देने का वादा किया और साथ ही अपने खिलाड़ी संघ तथा यूनिसेफ के साथ मिलकर और राशि जुटाएगा।
2. केरल कांग्रेस (बी) के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री आर बालकृष्ण पिल्लई का कोट्टारक्करा में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।
![]() |
07 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams |
3. भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति कारोबारी विनोद खोसला भारत में अस्पतालों को चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए एक करोड़ डॉलर की राशि दान करेंगे।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ ऑनलाइन शिखर सम्मेलन किया और इस दौरान वे अगले 10 साल में द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार करने का खाका सार्वजनिक किया।
Ads 4 Ads by Eonads 5. पाकिस्तान के ऐतिहासिक कटासराज मंदिर परिसर का प्रशासनिक नियंत्रण संघीय सरकार की इकाई ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी’ (ईटीपीबी) को सौंप दिया गया है, ईटीपीबी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की देखभाल करता है।
6. मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।
7. चीन की शीर्ष तकनीक कंपनी बाइडू ने अपनी चालक रहित किराए वाली टैक्सी सेवा शुरू की इसके साथ ही बाइडू चीन में ऐसा करने वाली पहली कंपनी बन गयी।
8. सरकार ने मार्च और अप्रैल 2021 माह के लिये जीएसटी के मासिक रिटर्न जीएसटीआर-3बी को जमा कराने में देरी पर विलंब शुल्क को माफ कर दिया है।
9. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए दिल्ली सरकार को 100 गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर और इतने ही संख्या में ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स दान करेगा।
10. ताइवान ने कोरोना वायरस महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहयोग देने के लिए 150 ऑक्सीजन सांद्रक और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं।
एक टिप्पणी भेजें