09 February 2021 Current Affairs quiz in hindi

09 February 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams.....


1. केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उप-श्रेणीकरण पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु रोहिणी आयोग के कार्यकाल को कितने तारीख तक बढ़ा दिया है?

a. 31 जुलाई 2022

b. 31 अगस्त 2021

c. 31 जुलाई 2021

d. 15 मार्च 2022

 उत्तर-c. 31 जुलाई 2021

केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उप-श्रेणीकरण पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये रोहिणी आयोग के कार्यकाल को 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है. रोहिणी आयोग का गठन अक्टूबर 2017 में संविधान के अनुच्छेद-340 के तहत किया गया था. उस समय आयोग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये 12 सप्ताह का समय दिया गया था, हालाँकि इसके बाद से कई बार आयोग के कार्यकाल में विस्तार किया जा चुका है.


2. केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने हेतु कितने करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की?

a. 200 करोड़ रुपये

b. 300 करोड़ रुपये

c. 400 करोड़ रुपये

d. 500 करोड़ रुपये

 उत्तर-c. 400 करोड़ रुपये

केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने के लिये 400 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गोवा में देश में सबसे अधिक मछली उत्पादन की क्षमता है. उन्होंने कहा कि गोवा में देश का मत्स्यपालन केंद्र बनने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि इस योजना में 30 मत्स्य लैंडिंग घाटों का निर्माण शामिल है, ताकि मछुआरे अपनी नावों को अपने गांवों के पास लंगर डाल सकें.


3. किस राज्य सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है?

a. पंजाब

b. बिहार

c. झारखंड

d. उत्तर प्रदेश

 उत्तर-d. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के साथ ही भू-माफिया पर शिकंजा कसने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है. राजस्व विभाग कृषि, आवासीय व व्यवसायिक भूमि को चिह्नति कर यूनिक आईडी नंबर जारी कर रहा है. इससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे एक क्लिक जमीन का पूरा ब्योरा जान सकेगा. सभी राजस्व गांवों में भूखंडों के लिए यूनिकोड का मूल्यांकन शुरू हो गया है.


4. केंद्र सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है?

a. 12,000 करोड़ रुपये

b. 16,000 करोड़ रुपये

c. 11,000 करोड़ रुपये

d. 10,000 करोड़ रुपये

 उत्तर-b. 16,000 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए 16,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. यह आवंटन किसानों की फसलों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए किया गया है. इस प्रोत्साहन राशि के द्वारा फसल बीमा का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुंच सकेगा. वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में इस वर्ष बजटीय राशि में लगभग 305 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.


09 February 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams.....

09 February 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams.....

Click here to Read 01 to 07 feb 2021 weekly current affairs




5. किस पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

a. निखत जरीन

b. आशीष चौधरी

c. कैप्टन हरि सिंह थापा

d. चंद्र सिंह थापा

 उत्तर-c. कैप्टन हरि सिंह थापा

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज कैप्टन हरि सिंह थापा का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. कैप्टन हरी सिंह थापा का जन्म 14 अगस्त 1932 में हुआ था. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 1950 से 1957 तक बाक्सिंग मिडिल वेट में सात वर्ष तक लगातार स्वर्ण पदक जीता. रक्षा पदक, संग्राम पदक और सेना मेडल सहित विभिन्न पुरस्कार जीतने वाले कैप्टन थापा को उत्तराखंड सरकार ने 2013 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया था.


6. नाइजीरियाई अर्थशास्त्री नगोज़ी ओकोंजो-इवेला को किस संस्था के अगले महानिदेशक के रूप में चुना गया है?

a. विश्व स्वास्थ्य संगठन

b. विश्व बैंक

c. संयुक्त राष्ट्र संघ

d. विश्व व्यापार संगठन

 उत्तर-d. विश्व व्यापार संगठन

नाइजीरियाई अर्थशास्त्री नगोज़ी ओकोंजो-इवेला को विश्व व्यापार संगठन (WTO) के अगले महानिदेशक के रूप में चुना गया है. वे संगठन का नेतृत्व करने वाली पहली महिला और साथ ही पहली अफ्रीकी होंगी. नाइजीरिया के पूर्व वित्त मंत्री ओकोंजो-इवेला, रॉबर्टो अजेवेदो की जगह लेंगी, जिन्होंने अगस्त 2020 में पद छोड़ दिया.

 

7. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोविड महामारी के प्रभाव के कारण वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर वर्ष 2021-22 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

a. 11.5 प्रतिशत

b. 10.5 प्रतिशत

c. 9.5 प्रतिशत

d. 7.5 प्रतिशत

 उत्तर-b. 10.5 प्रतिशत

हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोविड महामारी के प्रभाव के कारण वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर वर्ष 2021-22 में 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. आरबीआई ने पहले ही अपनी मौद्रिक नीति रिपोर्ट में कोविड-19 प्रेरित आर्थिक संकट से निपटने के लिये कई उपाय पेश किये थे. केंद्रीय बजट 2021-22 का उद्देश्य स्वास्थ्य और कल्याण, बुनियादी ढाँचा, नवाचार तथा अनुसंधान आदि जैसे क्षेत्रों पर ज़ोर देने के साथ ही विकास की गति को तेज़ करना है.


8. किस राज्य की महिला वन अधिकारी सस्मिता लेंका को संयुक्त राष्ट्र के एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

a. ओडिशा

b. बिहार

c. पंजाब

d. राजस्थान

 उत्तर-a. ओडिशा

ओडिशा की महिला वन अधिकारी सस्मिता लेंका को संयुक्त राष्ट्र के एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पहली बार है कि देश की किसी महिला वन अधिकारी को यह सम्मान मिला है. कटक के अथगढ़ में डिवीजनल वन अधिकारी लेंका को प्रदेश में पैंगोलिन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने हेतु ‘जेंडर लीडरशिप एंड इंपैक्ट’ श्रेणी के तहत यह सम्मान प्रदान किया गया. उन्होंने अथगढ़ और खून्नपुन्नी में पैंगोलिन की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा करने में मदद की थी.