04 May 2021 current affairs in hindi

Ads 2 Ads by Eonads

 

1. जाने माने तमिल फिल्म निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर के वी आनंद का निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे।


2. पूर्व अटॉर्नी जनरल एवं संवैधानिक विधि विशेषज्ञ सोली सोराबजी का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।


3. जॉर्डन के दिवंगत शाह हुसैन के छोटे भाई और प्रिंस मोहम्मद बिन तलाल का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया।


4. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का जमशेदपुर में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।

04 May 2021 current affairs in hindi for ssc, ibps, railway, vyapam, mppsc and all competitive exams
04 May 2021 current affairs in hindi for ssc, ibps, railway, vyapam, mppsc and all competitive exams


5. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य न्यायाधीश महेश चंद्र शर्मा का निधन हो गया। वह 64 साल के थे।


Ads 3 Ads by Eonads 6. सरकार ने सामान्‍य भविष्‍य निधि और अन्‍य गैर सरकारी भविष्‍य निधि पर 7.1 प्रतिशत ब्‍याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया है।


7. अमेरिका के एक शीर्ष कारोबारी और सिस्को के पूर्व सीईओ ने भारत को एक लाख ऑक्सीजन यूनिट भेजने के लक्ष्य के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर दान में देने की घोषणा की है।


8. सहकारी उर्वरक कंपनी इफ्को ने बृहस्पतिवार को कहा कि पारादीप (ओडिशा) में स्थापित किया जा रहा उसका चौथा ऑक्सीजन संयंत्र 15 जून तक चालू हो जाएगा, वहां से राज्य और उसके आसपास के क्षेत्रों के अस्पतालों को आक्सीजन की मुफ्त आपूर्ति की जा सकेगी।


9. राष्ट्रीय महिला आयोग ने देश भर में गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सहायता मुहैया करने के मकसद से एक व्हाट्सऐप हेल्प्लाइन नंबर की शुरुआत की है।


10. श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के न्यासी बोर्ड ने कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा योजना, (ईडीएलआई) 1976 के तहत दी जाने वाली अधिकतम बीमा राशि 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी है।