29 April 2021 Current Affairs in Hindi

 

29 April 2021 Current Affairs in Hindi..... 

Ads 3 Ads by Eonads


1. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसने लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की सहायता के लिए पूरे भारत में मोबाइल एटीएम तैनात किए हैं।


2. जर्मनी की कंपनी लिंडे समूह की भारतीय इकाई ने एक बयान में कहा कि उसने और टाटा समूह ने भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने के लिए 24 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक हासिल किए हैं।


3. भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने संकेत दिया कि न्यूजीलैंड में 2022 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप उनके 23 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा।


4. पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी अंपायर सुरेश कुमार ठाकुर का मोहाली में निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे।

29 April 2021 Current Affairs in Hindi for ssc,ibps,railway,vyapam and all competitive exams
29 April 2021 Current Affairs in Hindi for ssc,ibps,railway,vyapam and all competitive exams


Ads 2 Ads by Eonads 5. हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव का निधन हो गया। वह 33 वर्ष के थे।


6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों के लिए प्रतिबद्धता के क्रम में और कोविड-19 हालात के मद्देनजर गरीब और जरूरतमंदों के सामने मौजूद मुश्किलों को दूर करने के लिए, भारत सरकार ने मई और जून, 2021 महीने के लिए पीएमजीकेएवाई योजना की घोषणा की है।


7. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में गांधीनगर जिले के कोलवड़ा में कोविड डेज़ीगनेटेड अस्पताल में 280 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।


8. भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के द्विपक्षीय अभ्यास 'वरुण-2021' का 19वां संस्करण 25 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल, 2021 तक अरब सागर में आयोजित किया गया।


9. भारत के औषधि नियन्त्रण महानिदेशक (डीसीजीआई) ने मध्यम श्रेणी के कोविड-19 लक्षणों वाले रोगियों के उपचार के लिए जाईडस कैडिला द्वारा निर्मित ‘वाईराफिन’ के सीमित उपयोग की आपात स्वीकृति दे दी है I


10. वैज्ञानिकों की एक टीम ने एल्युमिनियम स्क्रैप को रीसाइक्लिंग करने के लिए कम लागत वाली एक कुशल तकनीक विकसित की है।


#dailycurrentaffairs, #railwayntpc, #sscgd, #mppolice, #railwaygroupd, #todaycurrentaffair