02 May 2021 Current affairs in hindi

Ads 2 Ads by Eonads


02 May 2021 Current affairs in hindi.....


1. दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 पर मंत्री सलाहकार समिति के पूर्व प्रमुख, भारतीय मूल के प्रोफेसर सलीम अब्दुल करीम की नियुक्ति विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) विज्ञान परिषद में हुई है।


2. सैमसंग का संस्थापक परिवार पिकासो और दालिस सहित हजारों दुर्लभ कलाकृतियों को दान करेगा और अरबों डॉलर चिकित्सा शोध के लिए देगा, ताकि पिछले साल चेयरमैन ली कुन ही के निधन के बाद भारी विरासत कर के भुगतान में मदद मिल सके।


3. यूएस इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स (यूएसआईसीओसी) फाउंडेशन तथा उसके साझेदार संगठन कोविड-19 की दूसरी जानलेवा लहर से लड़ने में मदद के लिए भारत को अन्य चिकित्सा सामान के अलावा 50 वेंटीलेटर भेज रहे हैं।


Ads 4 Ads by Eonads 4. अनुपम रसायन ने कहा कि उसे जीवन विज्ञान संबंधी विशेष रसायनों की आपूर्ति के लिए 1,100 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

02 May 2021 Current affairs in hindi for ssc, ibps, railway,vyapam and all competitive exams
02 May 2021 Current affairs in hindi for ssc, ibps, railway,vyapam and all competitive exams


5. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 11 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, लेकिन साथ ही आगाह किया कि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से आर्थिक सुधार के लिए जोखिम पैदा हो सकते हैं।


6. प्रख्यात ओडिया और अंग्रेजी लेखक मनोज दास का पुदुचेरी में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया।


7. भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन ‘सेवा इंटरनेशनल यूएसए’ ने भारत में कोविड-19 राहत कार्यों के लिए सोशल मीडिया के जरिए करीब 47 लाख डॉलर की धनराशि जुटायी है।


8. इन्फो एज ने कहा कि वह ऑनलाइन खाना आर्डर करने के मंच जोमैटो के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के तहत अपनी 750 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेगी।


9. आरबीआई ने नाबार्ड द्वारा जारी कुछ नियामकीय दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।


10. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईआईटी, मद्रास में देश का पहला थ्री डी प्रिंटेड मकान का उद्घाटन किया।