30 April 2021 Current Affairs in Hindi
30 April 2021 Current Affairs in Hindi.....
1. भारतीय तीरंदाजी की सितारा जोड़ी दीपिका कुमारी और उनके पति अतनु दास ने दो व्यक्तिगत स्वर्ण जीते जिससे भारत ने विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के पहले चरण में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किया ।
2. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी ब्रिटेन स्थित साझेदार बीपी पीएलसी ने कहा कि केजी-डी6 ब्लॉक में उनके द्वारा गहरे पानी में की गई नई खोज में दूसरे गैस क्षेत्र से उत्पादन शुरू हो गया है।
3. फिल्मकार क्लो झाओ की फिल्म ‘नोमैडलैंड’ ने 93वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर खिताब अपने नाम किया है और झाओ एशियाई मूल की ऐसी पहली महिला हैं जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किया है। Ads 2 Ads by Eonads
![]() |
30 April 2021 Current Affairs in Hindi for ssc cgl,cpo,chsl,gd,ibps po,clerk,sbi po,clerk,mp police,vyapam and all competition exams |
4. अनुभवी हॉलीवुड स्टार एंथनी हॉपकिंस ने "द फादर" में अपनी भूमिका के लिए 93वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
5. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण किए जाने की घोषणा की।
Ads 4 Ads by Eonads 6. शीर्ष रैंकिंग की टेनिस खिलाड़ी एश बार्टी नेआर्यना सबालेंका को 3-6, 6-0, 6-3 से हराकर पोर्शे ग्रां प्री खिताब अपने नाम किया जो 2019 फ्रेंच ओपन के बाद क्ले कोर्ट पर उनका पहला खिताब है।
7. नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने कहा कि अरुण रस्ते अगले पांच साल के लिये एक्सचेंज के नये प्रबंध निदेशक और सीईओ होंगे।
8. प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
9. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री संजय देवताले का नागपुर में निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।
10. सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मोहन एम शांतानागौदर का गुड़गांव में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।
एक टिप्पणी भेजें