29 January 2021 Current Affairs quiz in hindi
29 January 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,IBPS,VYAPAM And All One Day Exams.....
1. हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कजाकिस्तान में किस आईएफएस अधिकारी को भारतीय राजदूत नियुक्त किया है?
a. शुभदर्शनी त्रिपाठी
b. अजीत विनायक
c. राहुल सचदेवा
d. अनिल गुप्ता
उत्तर-a.शुभदर्शनी त्रिपाठी
विदेश मंत्रालय ने कजाकिस्तान में आईएफएस अधिकारी शुभदर्शनी त्रिपाठी को भारतीय राजदूत नियुक्त किया है. अभी वह उप-महानिदेशक, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के पद पर हैं. वे 1994 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. कजाकिस्तान क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का 9वां सबसे बड़ा देश है. इस देश में तेल और गैस प्रचुर मात्र में उपलब्ध है.
2. किस राज्य सरकार ने हाल ही में डीजल और पेट्रोल पर 2 प्रतिशत वैट को कम कर दिया है?
a. बिहार
b. तमिलनाडु
c. राजस्थान
d. उत्तर प्रदेश
उत्तर-c. राजस्थान
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी की है. इस आदेश के बाद प्रदेश वासियों को डीजल और पेट्रोल के दामों में थोड़ी राहत मिली है. वैट में कटौती के बाद पेट्रोल 1 रुपए 35 पैसे और डीजल 1 रुपए 32 पैसे सस्ता हुआ है. राज्य में पेट्रोल पर अब 36 प्रतिशत और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट लिया जाएगा. पहले दोनों पर क्रमशः 38 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वैट लिया जाता था. मालूम हो कि राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर देश में सबसे ज्यादा वैट लगता है.
3. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गणतंत्र दिवस की परेड में निम्न में से किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है?
a. गुजरात
b. उत्तर प्रदेश
c. कर्नाटक
d. तमिलनाडु
उत्तर-b. उत्तर प्रदेश
गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में 26 जनवरी को दिल्ली में हुई परेड में उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क और संस्कृति विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिला है. विभाग ने परेड में अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर की झांकी प्रदर्शित की थी. यह पहला अवसर है जब गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी को पहला पुरस्कार मिला है.
4. हाल ही में किस देश ने अपने बासमती चावल के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) पहचान प्राप्त किया है?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. भूटान
d. पाकिस्तान
उत्तर-d. पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अपने बासमती चावल के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) पहचान प्राप्त किया है. यह चावल के विशेष किस्म के लिए एक स्थानीय पंजीकरण तैयार करने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. बासमती अपने खास स्वाद और मोहक खुशबू के लिये प्रसिद्ध है. इसका नाम बासमती अर्थात खुशबू वाली किस्म होता है. भारत इस किस्म का सबसे बड़ा उत्पादक है, जिसके बाद पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश आते हैं.
![]() |
29 January 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,IBPS,VYAPAM And All One Day Exams..... Click here to Read 28 Jan 2021 Current Affairs |
5. मिस्र के लिए भारत का अगला राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
a. अजीत विनायक गुप्ते
b. मंजीव सिंह पुरी
c. विनय मोहन क्वात्रा
d. रीवा गांगुली दास
उत्तर-a. अजीत विनायक गुप्ते
विदेश मंत्रालय ने आईएफएस अधिकारी अजीत विनायक गुप्ते को मिस्र के लिए भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. उन्होंने इंडियन फॉरेन सर्विस में अपनी सेवा 1991 से शुरू की थी. उन्होंने चीन की मैड्रिन भाषा की पढ़ाई की है और वह चीन के मामलों के जानकार हैं. वे 1995-98 के बीच चीन में भारत के अंडर सेक्रेटरी रह चुके हैं. इसके अलावा गुप्ते बांग्लादेश में 2004-2008 तक बतौर राजनयिक तैनात रह चुके हैं.
6. किस देश ने साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के लिए डेढ़ लाख डॉलर की मदद करने की घोषणा की है?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. पाकिस्तान
उत्तर-c. भारत
भारत ने संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के लिए डेढ़ लाख डॉलर की मदद करने की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि साल 2021 अधिक केंद्रित तरीके से और खासकर कोरोना महामारी के संदर्भ में वैश्विक समुदाय को शांति स्थापित करने का विशेष अवसर प्रदान करता है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि हम शांति स्थापना की गतिविधियों के लिए कोष का समर्थन करते हैं.
7. कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आलोचना के चलते किस देश के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है?
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. इटली
d. रूस
उत्तर-c. इटली
कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आलोचना के चलते इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है. गुइसेप कोंटे को साल 2018 में इटली का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. इससे पूर्व उन्होंने अपने कॅरियर का अधिकांश हिस्सा कानून के प्रोफेसर के रूप में बिताया और साल 2013 से साल 2018 के बीच वे इतालवी प्रशासनिक ब्यूरो के सदस्य भी रहे.
8. किस देश ने हाल ही में वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता एवं ऊर्जा सहयोग को मज़बूत करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक ‘रणनीतिक साझेदारी समझौता’ किया है?
a. नेपाल
b. भारत
c. भूटान
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर-b. भारत
भारत ने वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता एवं ऊर्जा सहयोग को मज़बूत करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक ‘रणनीतिक साझेदारी समझौता’ किया है. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी एक स्वायत्त अंतर-सरकारी संगठन है. इसकी स्थापना (वर्ष 1974 में) वर्ष 1973 के तेल संकट के बाद हुई थी. इसका लक्ष्य सदस्य देशों के लिये विश्वसनीय, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा सुनिश्चित करना है.
एक टिप्पणी भेजें