04 February 2021 Current Affairs quiz in hindi

04 February 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams.....


1. भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ का 16वां संस्करण राजस्थान में 8 फरवरी से शुरू होगा?

a. चीन

b. पाकिस्तान

c. अमेरिका

d. बांग्लादेश

उत्तर-c. अमेरिका

भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ का 16वां संस्करण राजस्थान में 8 फरवरी से शुरू होगा और इसका समापन 21 फरवरी 2021 को होगा. यह भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच सहयोग और इंटरओपेराबिलिटी को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा. इससे पहले जनवरी 2021 में राजस्थान में भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच पाँच दिनों का अभ्यास भी आयोजित किया गया था.


2. विश्व कैंसर दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 8 जनवरी

b. 5 मार्च

c. 3 अप्रैल

d. 4 फरवरी

उत्तर-d. 4 फरवरी

विश्व कैंसर दिवस प्रत्येक साल 4 फरवरी को मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस एक वैश्विक कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम विश्व के लोगों को कैंसर के विरुद्ध लड़ाई लड़ने में एकजुट करने हेतु प्रतिवर्ष मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व में प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों को कैंसर के कारण होने वाली मृत्यु से बचाना भी है. कैंसर का सामान्य लक्षण वजन में कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मुंह से खून आना इत्यादि हैं.


3. हाल ही में पश्चिम रेलवे ने किस राज्य में वाघई-बिलिमोरा के बीच 107 साल पुरानी नैरो गेज हेरिटेज ट्रेन सहित तीन ट्रेनों की सेवाओं को स्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है?

a. पंजाब

b. तमिलनाडु

c. गुजरात

d. झारखंड

उत्तर-c. गुजरात

हाल ही में पश्चिम रेलवे ने गुजरात में वाघई-बिलिमोरा के बीच 107 साल पुरानी नैरो गेज हेरिटेज ट्रेन सहित तीन ट्रेनों की सेवाओं को स्थायी रूप से स्थगित/रद्द करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन की शुरुआत साल 1913 में की गई थी और यह गायकवाड़ वंश की निशानी थी, जिसने बड़ौदा की रियासत पर शासन किया था. आतंरिक क्षेत्रों के आदिवासी लोग इस ट्रेन से नियमित रूप से यात्रा करते हैं. यह ट्रेन कुल 63 किलोमीटर की दूरी तय करती है. 


4. हाल ही में किस देश ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने हेतु एक विशेष प्रकार का वीज़ा शुरू किया है?

a. ब्रिटेन

b. नेपाल

c. चीन

d. रूस

उत्तर-a. ब्रिटेन

हाल ही में ब्रिटेन ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने के लिये एक विशेष प्रकार का वीज़ा शुरू किया है. यह कदम चीन द्वारा हॉन्गकॉन्ग पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के बाद उठाया गया है. इस सुरक्षा कानून का उद्देश्य भविष्य में हॉन्गकॉन्ग में वर्ष 2019 जैसे लोकतंत्र समर्थक आंदोलनों को रोकना और हॉन्गकॉन्ग सरकार की शक्तियों को खत्म करना है.


04 February 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams.....

04 February 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,BANK,VYAPAM And All One Day Exams.....

Click Here to Read 03 feb 2021 Current Affairs





5. फेसबुकइंक ने किसको अपना पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है?

a. सत्या नडेला

b. हेनरी मोनिज़

c. टिम कुक

d. मार्क ज़ुकेरबर्ग

उत्तर-b. हेनरी मोनिज़

फेसबुकइंक ने हेनरी मोनिज़ को अपना पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है. वे 08 फरवरी को कंपनी की वैश्विक अनुपालन टीम का नेतृत्व करने, अपने वैश्विक अनुपालन और जोखिम प्रबंधन को बढ़ाने और कंपनी में कानूनी और नैतिक आचरण के उच्चतम मानकों को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक से जुड़ेंगे. इससे पहले, हेनरी मोनिज़ मीडिया कंपनी ViacomCBS इंक में मुख्य अनुपालन अधिकारी और मुख्य लेखा परीक्षा कार्यकारी थे.


6. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में निम्न में से किसे फिर से अध्यक्ष चुना गया है?

a. राहुल सचदेवा

b. अनिल त्यागी

c. अजय सिंह

d. मोहन कुमार सिंह

उत्तर-c. अजय सिंह

अजय सिंह 03 फरवरी 2021 को हुए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में फिर अध्यक्ष चुने गये. इन्होंने आशीष शेलार को 37-27 मतों के अंतर से शिकस्त दी. चुनाव का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में गुरूग्राम के एक होटल में किया गया. चुनाव को पिछले साल सितंबर में कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए दो बार स्थगित कर दिया गया.


7. सऊदी अरब ने कोरोना महामारी के मद्देनजर कितने देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?

a. 25

b. 30

c. 15

d. 20

उत्तर-d. 20

सऊदी अरब ने कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को रोकने के लिए भारत समेत 20 देशों से लोगों के आने पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है. ये आदेश 03 फरवरी 2021 से लागू कर दिया गया है. सऊदी अरब ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए यह प्रतिबंध लगाया है. हालांकि इस यात्रा प्रतिबंध में राजनयिकों, सऊदी नागरिकों, डॉक्टलरों और उनके परिवार को छूट दी गई है.


8. भारत 2020 लोकतंत्र सूचकांक की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर किस स्थान पर पहुंच गया है?

a. 53वें स्थान

b. 28वें स्थान

c. 30वें स्थान

d. 43वें स्थान

उत्तर-a. 53वें स्थान

भारत ‘2020 लोकतंत्र सूचकांक’ की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर 53वें स्थान पर आ गया है. ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ (ईआईयू) ने कहा कि प्राधिकारियों के ‘‘लोकतांत्रिक मूल्यों से पीछा हटने’’ और नागरिकों की स्वतंत्रता पर ‘‘कार्रवाई’’ के कारण देश 2019 की तुलना में 2020 में दो स्थान फिसल गया. हालांकि भारत इस सूची में अपने अधिकतर पड़ोसी देशों से ऊपर है. भारत को साल 2019 में 6.9 अंक मिले थे, जो घटकर 6.61 अंक रह गए हैं.