14 April 2021 Current Affairs quiz in Hindi
14 April 2021 Current Affairs quiz in Hindi
1. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) श्रीनगर, का पहला दीक्षांत समारोह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया गया।
2. निर्देशक जेओ बेबी की मलयालम फिल्म “द ग्रेट इंडियन किचन” को शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2021 के लिए चुना गया है।
3. भुवनेश्वर स्थित भौतिकी संस्थान (आईओपी) के एसोसिएट प्रोफेसर और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के स्वर्णजयंती फैलोसंजीब कुमार अग्रवाल बड़े पैमाने पर न्यूट्रिनो के मूलभूत गुणों को स्पष्टकरेंगे और आगामी उच्च परिशुद्धता वाले न्यूट्रिनो दोलन प्रयोगों में नई भौतिकी के दिलचस्प संकेतों का पता लगायेंगे।
4. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति और किसी ब्रिटिश सम्राट की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
5. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में कजाकिस्तान के रक्षामंत्री लेफ्टिनेंट जनरल नुर्लान यर्मेकबएव के साथ द्विपक्षीय बातचीत की।
![]() |
14 April 2021 Current Affairs |
6. केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समग्र विकास समिति की 103वीं बैठक में भाग लिया।
7. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग समिति के समक्ष अपने प्रदेश के ग्रामीण घरों में नल द्वारा पानी कनेक्शन प्रदान करने के लिए अपनी वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की।
8. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘उत्कल केसरी’ डॉ. हरेकृष्ण महताब द्वारा लिखित पुस्तक ‘ओडिशा इतिहास’ का हिन्दी अनुवाद जारी किया।
9. केन्द्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति की केन्द्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार को केन्द्रीय सहायता के रूप में 39 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि जारी की है।
10. नीति आयोग आगामी और ओमिद्यार नेटवर्क इंडिया के साथ मिलकर आईसीआईसीआई बैंक, अशोका इन्नोवेटर्स फॉर द पब्लिक, ट्राईलीगल, डालबर्ग, द्वारा और एनआईपीएफपी के सहयोग से अपनी तरह की पहली ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका का शुभारंभ किया।
11. भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार रिश्तों को देखते हुए दोनों देशों के बीच क्रिकेट ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें