15 January 2021 Current Affairs quiz in hindi

 15 January 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,IBPS And All One Day Exams


15 January 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,IBPS And All One Day Exams
15 January 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,IBPS And All One Day Exams



1. अमेरिका ने हाल ही में किस देश को आतंकवाद के एक प्रायोजक देश के रूप में नामित किया है?

a. मेक्सिको

b. क्यूबा

c. जमैका

d. घाना

उत्तर-b. क्यूबा

अमेरिका ने हाल ही में क्यूबा को आतंकवाद के एक प्रायोजक देश के रूप में नामित किया है. अमेरिका उन देशों को सूचीबद्ध करता है जो बार-बार आतंकवाद के राज्य प्रायोजकों के तहत अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के कृत्यों के लिए समर्थन प्रदान करते हैं. इस सूची को पहली बार वर्ष 1979 में इराक, लीबिया, सीरिया और दक्षिण यमन के साथ जारी किया गया था.



2. भारतीय सेना दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 15 जनवरी

b. 10 मार्च

c. 20 अगस्त

d. 12 मई

उत्तर-a. 15 जनवरी

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे, जिन्होंने 15 जनवरी 1949 में सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था. यह मौका भारतीय सेना के लिए एक बहुत ही अहम था इसलिए भारत में प्रत्येक साल इस दिन को सेना दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया तथा तब से अब तक यह परंपरा चली आ रही है.



3. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के अनुसार 2020 में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर निम्न में से कौन सा रहा?

a. दिल्ली

b. बीजिंग

c. मॉस्को

d. काठमांडू

उत्तर-c. मॉस्को

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के मुताबिक, 2020 में मॉस्को दुनिया का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर रहा, इसके बाद दूसरे स्थान पर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई रही. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने 57 देशों में 416 शहरों में यह अध्ययन किया है. इसके अलावा शीर्ष दस में दो अन्य भारतीय शहर बेंगलुरु और नई दिल्ली 2020 में क्रमशः छठे और आठवें स्थान पर रहे. इतना ही नहीं इस लिस्ट में पुणे 16वें स्थान पर है.



4. गुजरात सरकार ने किस नई नीति को लागू करने की घोषणा की है?

a. नई उर्जा नीति

b. नई औद्योगिक नीति

c. नई शिक्षा नीति

d. नई पर्यटन नीति

उत्तर-d. नई पर्यटन नीति

गुजरात सरकार ने राज्य की नई पर्यटन नीति 2021 की घोषणा की है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वैश्विक विकास के रोल मॉडल बने गुजरात को ‘पर्यटन के लिए वैश्विक पसंद’ के तौर पर विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने के उद्देश्य के साथ राज्य की नई पर्यटन नीति घोषित की. यह नीति 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी. यह नीति पर्यटन के क्षेत्र में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ यानी कारोबारी सुगमता को भी बढ़ावा देगी.



5.भारत सरकार ने किस देश में मनीष चौहान को नया राजदूत नियुक्त किया है?

a. चीन

b. पुर्तगाल

c. जापान

d. रूस

उत्तर-b. पुर्तगाल

भारत सरकार ने पुर्तगाल में मनीष चौहान को नया राजदूत नियुक्त किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1994 बैच के अधिकारी मनीष चौहान इससे पहले मंत्रालय में संयुक्त के पद पर कार्यरत थे.



6. फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक वृद्धि दर में कितने प्रतिशत विस्तार का अनुमान जताया है?

a. 15 प्रतिशत

b. 13 प्रतिशत

c. 11 प्रतिशत

d. 14 प्रतिशत

उत्तर-c. 11 प्रतिशत

फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक वृद्धि दर में 11 प्रतिशत विस्तार का अनुमान जताया है. जबकि चालू वित्त वर्ष अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच में 9.4 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है. फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में नरमी आना कोविड-19 महामारी के पहले से शुरू हो गया था. कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने उसे तगड़ा झटका दिया.



7. निम्न में से किस देश ने चीन के झिंजियांग प्रांत में उत्पादित कपास और टमाटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?

a. पाकिस्तान

b. जापान

c. रूस

d. अमेरिका

उत्तर-d. अमेरिका

अमेरिका ने चीन के झिंजियांग प्रांत में उत्पादित कपास और टमाटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि यह आदेश झिंजियांग के कपास से बने कच्चे रेशों, परिधानों और वस्त्रों पर लागू होता है, साथ ही क्षेत्र से डिब्बाबंद टमाटर, सॉस, बीज और अन्य टमाटर उत्पाद के आयात को प्रतिबंधित किया गया है. अमेरिका द्वारा आयात पर रोक लगाए जाने के बाद चीन को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा.



8. आरबीआई ने हाल ही में डिपॉजिट रेट के मानदंडों का उल्लंघन करने पर दिग्गज डॉएश बैंक एजी (Deutsche Bank AG) पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया?

a. 2 करोड़ रुपये

b. 3 करोड़ रुपये

c. 4 करोड़ रुपये

d. 5 करोड़ रुपये

उत्तर-a. 2 करोड़ रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में डिपॉजिट रेट के मानदंडों का उल्लंघन करने पर दिग्गज डॉएश बैंक एजी (Deutsche Bank AG) पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. RBI ने आगे कहा है कि डॉएश बैंक पर यह जुर्माना बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 46 (4) (i) में मौजूद सेक्शन 47 A (1) (c) के प्रावधानों के तहत लगाया गया है. RBI ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई नियामक अनुपालन में कर्मचारियों पर आधारित है और बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता का उच्चारण करने के लिए नहीं है.