27 January 2021 Current Affairs quiz in hindi

27 January 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,IBPS,VYAPAM And All One Day Exams.....


1. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

a. 10.5 प्रतिशत

b. 11.5 प्रतिशत

c. 13.5 प्रतिशत

d. 9.5 प्रतिशत

उत्तर:b. 11.5 प्रतिशत

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 11.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) के बीच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत एकमात्र देश है जिसकी आर्थिक वृद्धि दर इस साल दहाई अंक में होगी. मुद्राकोष के अनुसार 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत और चीन की 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है.


2. जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री को भारत सरकार द्वारा देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है?

a. योशिहिको नोदा

b. योशीहाइड सुगा

c. शिंजो आबे

d. युकिओ हतोयामा

उत्तर:c. शिंजो आबे

भारत सरकार ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों लिए पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया है. उनके कार्यकाल में भारत-जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति हुई थी. आबे ने साल 2007 में जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता शुरू की थी. अगस्त 2007 में भारत की तीन दिवसीय यात्रा ने भारत और जापान के बीच मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के लंबे इतिहास पर एक नए द्विपक्षीय एशियाई गठबंधन के लिए सहमति दी थी.


3. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस पीवी संजय कुमार को किस हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

a. मणिपुर हाईकोर्ट

b. हरियाणा हाईकोर्ट

c. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट

d. उत्तराखंड हाईकोर्ट

उत्तर:a. मणिपुर हाईकोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस पीवी संजय कुमार को मणिपुर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. जस्टिस कुमार आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में 2000 से 2003 तक सरकारी अभियोजक के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं. उन्हें अगस्त, 2008 में हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज बने और 20 जनवरी 2010 को स्थायी जज के तौर पर कार्यभार संभाला. जस्टिस कुमार ने 14 अक्टूबर 2019 को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में जज बने थे.


4. हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के किस पूर्व गोलकीपर का 44 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

a. उदंत सिंह

b. निखिल पूजारी

c. विनीत राय

d. प्रशांत डोरा

उत्तर:d. प्रशांत डोरा

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व गोलकीपर प्रशांत डोरा का हाल ही में निधन हो गया. वे 44 साल के थे. उन्होंने साल 1999 में थाईलैंड के खिलाफ पदार्पण किया तथा उन्होंने सैफ कप और सैफ खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्हें 1997-98 और 1999 में संतोष ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आंका गया था. उन्होंने टॉलीगंज अग्रगामी की तरफ से अपने करियर की शुरुआत की तथा कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की तरफ से भी खेले.




27 January 2021 Current Affairs for NTPC,SSC,IBPS,VYAPAM And All One Day Exams.....
Click here to Read 25 Jan 2021 Current Affair





5. स्पेन और किस देश ने हाल ही में 590 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

a. फ्रांस

b. स्पेन

c. जर्मनी

d. चीन

उत्तर:a. फ्रांस

स्पेन और फ्रांस ने हाल ही में 590 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह यूरोप का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र होगा. यह सौर ऊर्जा संयंत्र 364 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया जायेगा. इस सौर ऊर्जा संयंत्र से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 2,45,000 टन की कमी होगी. यह प्लांट प्रतिवर्ष 3,75,000 लोगों को बिजली की आपूर्ति करेगा. इस परियोजना से 2022 में बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.


6. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार- 2020 प्रदान करने की मंजूरी दी है?

a. 20

b. 40

c. 50

d. 60

उत्तर:b. 40

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 40 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार- 2020 प्रदान करने की मंजूरी दी है. ये पुरस्कार किसी व्यक्ति के संकट में पड़े जीवन को बचाने और उसकी मदद करने के लिए मानवीय प्रकृति के सराहनीय कार्य के लिए दिए जाते हैं. इनमें डूबना, दुर्घटना, आग लगने की घटना, बिजली, प्राकृतिक आपदाओं का आना, खानों में चलाए जाने वाले बचाव अभियानों आदि कार्यो में मदद करना शामिल है.


7.अंतरराष्ट्री य शिक्षा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी

b. 15 मार्च

c. 24 जनवरी

d. 12 अगस्त

उत्तर:c. 24 जनवरी

शिक्षा का महत्वड दुनियाभर में पहुंचाने के लिए हर साल 24 जनवरी को अंतरराष्ट्री य शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 03 दिसंबर 2018 को प्रस्ताव पारित करके 24 जनवरी को अंतरराष्ट्री य शिक्षा दिवस के रूप घोषित करने का निर्णय लिया था. इसका उद्देश्य शान्ति व विकास में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करना है. अंतरराष्ट्री य शिक्षा दिवस के लिए इस प्रस्ताव को नाइजीरिया समेत 58 देशों ने तैयार किया था.


8. अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने निम्न में से किस भारतवंशी को चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है?

a. तारक शाह

b. तान्या दास

c. नारायण सुब्रमण्यम

d. शुचि तलाती

उत्तर:a. तारक शाह

अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने ऊर्जा विभाग में अहम पदों पर चार भारतवंशियों को नियुक्त किया है. प्रशासन ने चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर तारक शाह को नियुक्त किया है. शाह इस पद पर पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी बन गये हैं. तान्या दास को विज्ञान से जुड़े मामलों के विभाग 'ऑफिस ऑफ साइंस' की चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है, नारायण सुब्रमण्यम 'ऑफिस ऑफ जनरल काउंसेल' में विधिक सलाहकार के पद पर नियुक्त हुए हैं और शुचि तलाती जीवाश्म ऊर्जा से संबंधित विभाग 'ऑफिस ऑफ फॉसिल एनर्जी' में चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त की गई हैं.