20 May 2021 One Liner Current Affairs in hindi
20 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams
1. सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और बीसीसीआई के रैफरी राजेंद्रसिंह जडेजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। जडेजा 66 साल के थे।
2. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का पुणे में निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे।
3. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक सुनील जैन का कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।
![]() |
20 May 2021 Current Affairs in hindi for ssc, ibps, railway, mppsc, vyapam and all competitive exams |
Ads by Eonads 4. अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिन्दर सिंह वेदांती का निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे।
5. दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प गुरुग्राम में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर 100 बेड की क्षमता वाला कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेगी।
6. पुणे में स्थित सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) के कुल 110 कैडेट को सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं (एएफएमएस) में अधिकारियों के रूप में शामिल किया गया।
Ads by Eonads 7. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर में पृथक-वास में रह रहे मरीजों अथवा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे ऐसे मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन सांद्रक बैंक' शुरू करने की घोषणा की जिन्हें इस जीवन रक्षक गैस की सहायता की आवश्यकता है।
8. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने कहा कि उसने मेघना हरेंद्रन को तत्काल प्रभाव से 'वेलनेस ऑफिसर' बनाया है।
9. भारती एयरटेल ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों के लिए कोविड सहायता से जुड़ी एक नयी पहल शुरू की हैं।
10. एयरोस्पेस प्रमुख बोइंग ने भारत में कोविड मरीजों के इलाज के लिए फील्ड अस्पताल स्थापित करने के उद्देश्य से एनजीओ और राज्य सरकारों के साथ करार किया है।
एक टिप्पणी भेजें