22 April 2021 Current Affairs in hindi

 

22 April 2021 Current Affairs in hindi.....


1. दुनिया के सबसे बड़े कार्बन प्रदूषकों अमेरिका एवं चीन ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने पर सहमति जताई है।



2. कोविड-19 संक्रमण के दोबारा तेजी से फैलने के बीच प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियों ने भारत के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के अनुमान को कम कर 10 प्रतिशत तक कर दिया है।



3. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस सहित चार बीमा कंपनियों पर मोटर बीमा से संबंधित कुछ नियमों के उल्लंघन के लिए 51 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।



4. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिजर्व बैक से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के ऋण की एकबारगी पुनर्गठन योजना को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने का आग्रह किया है।



5. भारत के शीर्ष तैराक श्रीहरि नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने के साथ उज्बेकिस्तान ओपन चैम्पियनशिप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।

Daily current affairs for ssc cgl,cpo,chal,gd,ibps,mp police,vyapam and all state exams
Daily current affairs for ssc cgl,cpo,chal,gd,ibps,mp police,vyapam and all state exams



6. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के तहत पंजीकृत इकाइयों का सॉफ्टवेयर निर्यात बीते वित्त वर्ष 2020-21 में अनुमानत: 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ पांच लाख करोड़ रुपये रहा है।




7. भारत की झिली डालाबेहड़ा ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप की 45 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।



8. सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब के सह-संस्थापक और ‘पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मट’ (पीडीएफ) तकनीक का विकास करने वाले चार्ल्स ‘चक’ गेश्की का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया।



9. हिंदी जगत के प्रख्यात लेखक और साहित्यकार नरेंद्र कोहली का शनिवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।



10. वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने दिल्ली स्थित नौसेना केंद्र में शहीद लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह सिहाग के नाम पर निर्मित नए ब्लॉक (इमारत) का उद्घाटन किया।