20 April 2021 Current Affair in hindi
20 April 2021 Current Affair in hindi.....
1. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।
2. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा 22 अप्रैल को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन की दूसरी उड़ान को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
3. बेंगलुरु मुख्यालय वाली क्वेस कॉर्प ने कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशंस लि. (कनेक्ट) में शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का 208 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है।
4. भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा को मास्टर कार्ड ने जनरल काउंसिल और वैश्विक सार्वजनिक नीति का प्रमुख नियुक्त किया है।
5. आदित्य बिड़ला समूह की इकाई बिड़ला सेल्यूलोस ने कहा कि उसे नवोन्मेष और टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला के लिये संयुक्त राष्ट्र से पुरस्कार मिला है।
6. सरकार की ई-संचालन सेवा इकाई सीएससी ने टाटा पावर के साथ गठजोड़ की घोषणा की, यह भागीदारी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर बिजली चालित छोटे आकार के ग्रिड और वाटर पंपों के लिये है।
7. पाकिस्तान ने कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक-पाकिस्तान (टीएलपी) पर आतंकवाद कानून के तहत औपचारिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया।
8. श्रम ब्यूरो ने कहा है कि तिमाही रोजगार सर्वे (क्यूईएस) की पहली रिपोर्ट इस साल जुलाई में जारी करेगा, देश में मौजूदा कोरोना संकट के बीच यह समयसीमा तय की गयी है।
9. अमेरिका के प्रमुख वित्तीय संस्थान सिटी बैंक ने वैश्विक रणनीति के तहत भारत में उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार से बाहर निकलने की घोषणा की।
10. भारतीय कप्तान विराट कोहली, सफेद गेंद के क्रिकेट के उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंधों की शीर्ष कैटेगरी में बरकरार हैं जिसमें 7 करोड़ रूपये की राशि मिलती है।
#currentaffairs, #sscgd, #sscchsl, #mppolice, #railwayntpc, #ibps,
एक टिप्पणी भेजें