26 April 2021 Current Affairs in hindi

26 April 2021 Current Affairs in hindi... 

Ads 2

 Ads by Eonads


1. अमेरिका की संसद ने सहयोगी अटॉर्नी जनरल के पद के लिए भारतीय मूल की अमेरिकी वनीता गुप्ता के नाम की पुष्टि की है जिसके बाद वह पहली अश्वेत व्यक्ति बन गई हैं जो न्याय मंत्रालय में तीसरे सबसे बड़े पद पर काबिज होंगी।


2. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया का निधन हो गया। वह 72 साल के थे।


3. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक जीसी मुर्मू को रासायनिक हथियारों के समापन के प्रतिष्ठित अंतर सरकारी संगठन ने बाहरी लेखा-परीक्षक के रूप में चुना है।


4. जाने-माने इस्‍लामिक विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान का निधन हो गया है। वे 96 वर्ष के थे।


Ads 5 Ads by Eonads 5. बांग्‍लादेश के 9 नवोन्‍वेषकों ने एशिया से संबंधित दस उद्योगों के लिए फोर्ब्‍स अंडर-30 इनोवेटर्स की 30 व्‍यक्तियों की सूची में स्‍थान प्राप्‍त किया है।

Daily Current Affairs in hindi for SSC CGL,CPO GD,RAILWAY NTPC,GROUP D,VYAPAM,ALL STATE EXAMS
Daily Current Affairs in hindi for SSC CGL,CPO GD,RAILWAY NTPC,GROUP D,VYAPAM,ALL STATE EXAMS

6. मिगेल डियाज कैनेल, राउल कास्त्रो की जगह क्यूबा के नए राष्ट्रपति होंगे।


7. वायुसेना ने कहा कि राफेल विमान की पांचवीं खेप फ्रांस से लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच गई है।


8. आस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी गठजोड़ की शुरूआत करते हुए भारत के साथ तीन साइबर परियोजनाओं की घोषणा की, इस पहल का मकसद सुरक्षित और समृद्ध आस्ट्रेलिया, हिंद-प्रशांत और विश्व है।


Ads 4 Ads by Eonads 9. सार्वजनिक क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर बैंक के गैर- कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक रिग्जियन सैम्फाइल ने बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।


10. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (आईबीएच) तथा आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. ने रणनीतिक सह-ऋण भागीदारी की है इसके तहत प्रतिस्पर्धी दरों पर आवास ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।



Ads 3 Ads by Eonads Ads 1 Ads by Eonads