21 April 2021 Current Affairs in hindi
21 April 2021 Current Affairs.....
1. लोकप्रिय फिल्म “हैरी पॉटर” और “पीकी ब्लाइंडर्स” सीरीज में काम कर चुकी ब्रिटिश अभिनेत्री हेलेन मैकक्रोरी का 52 साल की उम्र में निधन हो गया।
2. लोकप्रिय तमिल अभिनेता और हास्य अभिनेता विवेक का चेन्नई में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।
3. पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भारत में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये वीजा मिलेगा ।
4. वित्त मंत्रालय ने 3 लाख करोड़ रुपये की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) का दायरा बढ़ाते हुये उसमें स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को भी शामिल कर लिया, योजना में कामत समिति द्वारा पहचान किये गये 26 क्षेत्र भी शामिल हैं।
5. अमेरिका ने चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी और इटली समेत 11 देशों को उनकी मुद्रा के व्यवहार को लेकर निगरानी सूची में रखा है।
![]() |
21 April 2021 Current Affairs in hindi for ssc,ntpc,sscgd,chsl,cpo,ibps,vyapam |
6. बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया कि अगर 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो उसकी पुरूष और महिला दोनों टीमों इसमें हिस्सा लेंगी।
7. द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड (टीएचजीपीपीएल) ने कृष्णा प्रसाद को अपने समूह संपादकीय अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।
8. घाना सरकार, भारती एयरटेल और मिलीकाम इंटरनेशनल सेल्यूलर एस.ए. ने एक पक्के समझौते की घोषणा की जिसके तहत एयरटेलटीगो का घाना सरकार को हस्तांतरण किया जायेगा।
9. मुंबई की तैराक केनिशा गुप्ता ने उज्बेकिस्तान ओपन चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
10. कोरोना वायरस महामारी के बीच होटल एवं पर्यटन उद्योग को मजबूती देने के जारी प्रयासों के तहत पर्यटन मंत्रालय ने क्लियरट्रिप और ईज माई ट्रिप के साथ आपसी सहमति के ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
एक टिप्पणी भेजें